. दसवीं के बाद कौन सा कम्पटीशन परीक्षा होता है?
10th ke bad konsa competition exam hota hai: दसवीं के बाद कौन सा कम्पटीशन परीक्षा (competition exam) होता है? दसवीं कक्षा के बाद आगे की पढाई करना चाहिए और आजकल लोग पढ़ते भी हैं क्योंकि आजकल पहले कि तुलना में उत्तीर्ण होना बहुत आसान है. अगर कम्पटीशन परीक्षा  (competition exam) दिलाना है तो दसवीं से उच्च कक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेना चाहिए जिससे और भी कई उच्च पदों के लिए परीक्षा दिला सकें.

हो सकता है कि किसी ने दसवी कक्षा तक कि पढाई कर छोड़ दिया हो ऐसे में वह केवल दसवी कक्षा के स्तर तक का ही प्रतियोगी परीक्षा (competition exam) दिला सकता है. आइये जानते हैं कि दसवीं के बाद कौन-कौन सा प्रतियोगी परीक्षा (competition exam) दिला सकते हैं.

दसवीं के बाद कौन सा कम्पटीशन परीक्षा होता है?

दसवीं के बाद निम्नलिखित प्रतियोगी परीक्षा होता है -
  • एसएससी एमटीएस परीक्षा (SSC MTS Exam)
  • पोस्टमैन परीक्षा (Postman Exam)
  • एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD Exam)
  • रेलवे ग्रुप डी परीक्षा (Railway Group D Exam)
  • खदान चालक (Surface Minor operator)
  • ग्रामीण डाक सेवक
उपरोक्त कम्पटीशन परीक्षाओं को दसवीं के बाद कम्पटीशन परीक्षा दिला सकते हैं.
पिछला प्रश्न अगला प्रश्न