जीडीएस बीपीएम के वेतन व टीआरसीए की पूरी जानकारी: जीडीएस बीपीएम (GDS BPM) जब यह नौकरी ज्वाइन करता है तो उनको शुरूआती वेतन / टीआरसीए लगभग 13300 रूपये प्रति महीना मिलता है, जिसमें से 12000 रूपये बेसिक पे है और अन्य 1300 रूपये महंगाई भत्ता, ऑफिस रखरखाव शुल्क आदि है.
ऊपर इमेज में जीडीएस बीपीएम की सैलरी स्लिप है जो दो साल तक कार्य कर चुके है. यानि कि दो साल बाद जीडीएस बीपीएम की सैलरी कितनी होती है, यह जानने के लिए ऊपर इमेज का अवलोकन करें.
इसे भी पढ़ें: GDS BPM & ABPM के 2022 में कार्य व वेतन भत्ते
जीडीएस बीपीएम के बेसिक वेतन व टीआरसीए के आलावा मिलने वाले भत्ते -
- महंगाई भत्ता, केन्द्रीय कमर्चारी के बराबर दर पर,
- ऑफिस रखरखाव भत्ता
जीडीएस बीपीएम के बेसिक वेतन व टीआरसीए से कटने वाली शुल्क -
- ईडी जीआईएस 2 शुल्क
- एक्स्ट्रा डिपार्टमेंटल यूनियंस शोल्क
उपरोक्त जीडीएस बीपीएम के वेतन व टीआरसीए की पूरी जानकारी है.