भक्ति आन्दोलन के संतो पर आधारित प्रश्नोत्तरी : धार्मिक, आस्था व संस्कार से सम्बंधित भारतीय इतिहास का भक्ति आन्दोलन वाला टॉपिक काफी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए very important है, इस टॉपिक से कम से कम एक प्रश्न तो बनते ही है. इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान को कवर करने के लिए भक्ति आन्दोलन के संतो पर आधारित टॉपिक को पढना बहुत जरूरी है.
भक्ति आन्दोलन के संतो में अनेक संत ऐसे हैं जो आज भी अपने विचारों की वजह से गिने व पूजे जाते हैं. भक्ति आन्दोलन के कुछ महत्वपूर्ण संत निम्नलिखित है -
- रामानुज
- माधव
- निम्बार्क
- वल्लभाचार्य
- चैतन्य
- मीरा बाई
- शंकराचार्य
- तुलसीदास
- कबीरदास
- रामानंद
- गुरुनानक
इस लेख में भक्ति आन्दोलन के संतो पर आधारित प्रश्नोत्तरी दी गयी है, इसमें एक प्रश्न व चार विकल्प दिए गये हैं जिसमें से एक सही उत्तर है. भक्ति आन्दोलन के भक्ति संतो पर आधारित प्रश्नोत्तरी देखने के लिए नीचे दिए गए Start Quiz बटन लिंक पर क्लिक करें.