भारतीय शासन व्यवस्था में प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय घटक को समाविष्ट करने का प्रथम प्रयास किस अधिनियम के द्वारा किया गया ?
( A ) भारतीय परिषद् अधिनियम , 1861
( B ) भारतीय परिषद् अधिनियम , 1892
( C ) भारतीय परिषद् अधिनियम , 1909
( D ) भारत सरकार अधिनियम , 1919
उत्तर ( A ) भारतीय परिषद अधिनियम , 1861 के द्वारा वायसराय ( Viceroy ) की परिषद का विस्तार करते हुए पहले से निर्धारित 4 सदस्यों ( गृह , सैन्य , राजस्व तथा वित्त ) के अतिरिक्त विधि सम्बंधी विषयों हेतु एक पाँचवें सदस्य की नियुक्ति की गई । तत्कालीन वायसराय लार्ड कैनिंग के द्वारा प्रत्येक सदस्य को एक विशिष्ट विभाग आवंटित करते हुए विभागीय प्रणाली प्रारम्भ की गई । कैनिंग ने 3 भारतीयों ( बनारस के राजा , पटियाला के महाराजा तथा सर दिनकर राव ) को भी इस परिषद् का सदस्य मनोनीत किया । इस परिषद को केवल सलाह देने का अधिकार था तथा यह वित्तीय विषयों पर चर्चा नहीं कर सकती थी ।