. मेरुरज्जु के कार्य बताइए | जीव विज्ञान

मेरुरज्जु के कार्य बताइए | जीव विज्ञान

मेरुरज्जु के कार्य: मेरुरज्जु सेरिबैलम के बाद मस्तिष्क के सबसे पिछले का हिस्सा होता है जोकि रीड की हड्डी तक फैला रहता है. मेरुरज्जु का कार्य शरीर की प्रतिक्रिया (Reflex action) पर नियंत्रण करना है. जैसे - शरीर के कोई भाग का आग से छू जाने पर तुरंत वहां से हटाना. आँख पर किट चले जाने पर आंख का स्वतः बंद होना.

पिछला प्रश्न अगला प्रश्न