ऑनलाइन SSC एडमिट कार्ड डाउनलोड समस्या को कैसे हल करें?
क्या आपको भी कभी ऑनलाइन एसएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हुई है? अगर हाँ तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
कभी-कभी जब एसएससी के वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिट कार्ड करने की कोशिश करते हैं तो एक समस्या आ जाती है. समस्या यह रहती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही यह सन्देश दिखाई देता है 'Server busy! Please refresh after 2/3 minute!'.
'Server busy! Please refresh after 2/3 minute!' इस सन्देश का मतलब है कि अभी सर्वर बिजी है दो-तीन मिनट बाद कोशिश करें या पेज व ब्राउज़र को रिफ्रेश करें.
ऑनलाइन SSC एडमिट कार्ड डाउनलोड समस्या को कैसे हल करें?
ऑनलाइन SSC एडमिट कार्ड डाउनलोड समस्या का कोई हल नहीं. यह समस्या तभी आती है जब एसएससी ने सर्वर पर एडमिट कार्ड ही अपलोड न किया हो अथवा एसएससी वेबसाइट का सर्वर बहुत धीरे हो. हालाँकि दो से तीन मिनट बाद पेज रिफ्रेश करने कहा गया है लेकिन दो से तीन मिनट बाद भी कुछ नहीं होता.