भौतिक के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है?
उत्तर: भौतिक के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार विजेता का नाम रोजन पेनरोज, रेनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया गेज हैं. नोबेल पुरस्कार के अंतर्गत मिलने वाली राशि का पचास प्रतिशत राशि पेनरोज को तथा रेनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया गेज को पचीस-पचीस प्रतिशत राशि दिया जायेगा.
भौतिक के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार विजेता के विषय / खोज
- रोजन पेनरोज - ब्लैकहोल का गठन सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत के सटीक पूर्वानुमान हेतु
- रेनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया गेज - हमारी आकाशगंगा मिल्कीवे के केंद्र में एक सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज हेतु.