लर्निंग गैप से क्या अभिप्राय है?
लर्निंग गैप से अभिप्राय है कि एक विद्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार क्या सीखा और उसे कितना सीखना चाहिए, का अंतर. लर्निंग गैप विद्यार्थी के उम्र और उसको मिलने वाले अवसर पर निर्भर करता है.
मानलो कोई विद्यार्थी जिसकी उम्र 15 वर्ष है और वह कक्षा आठवीं में पढ़ता है लेकिन उसी के सहपाठी का उम्र 14 वर्ष है तो इस स्थिति में उसकी (15 वर्ष वाले उम्र के विद्यार्थी का) लर्निंग गैप 1 वर्ष है क्योंकि उसे 15 वर्ष की उम्र में कक्षा नवमीं में होना चाहिए.
इसी प्रकार मानलो किसी कक्षा में रमेश 15 अध्याय तक पढ़ चुका है जबकि कक्षा के अन्य विद्यार्थी 20 अध्याय तक पढ़ चुके हैं तो ऐसे में रमेश का लर्निंग गैप 4 अध्याय हो जाता है. हो सकता है रमेश घर के काम में हाथ बंटाता हो इस वजह से उन्हें कक्षा के पूरे व्याख्यान में बैठने का अवसर न मिला हो.
इस प्रकार सम्पूर्ण अवसर और मिलने वाले अवसर के अंतर को लर्निंग गैप कहते हैं.