नई शिक्षा नीति में मातृभाषा के लिए क्या बताया गया है?
उत्तर: नई शिक्षा नीति में मातृभाषा के लिए बताया गया है कि प्राइमरी कक्षा के छात्रों को मातृभाषा में पढाई कराई जाएगी तथा माध्यमिक कक्षा के छात्रों को अंग्रेजी व मातृभाषा में, इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक कक्षा में त्रिभाषा पद्धति यानि एक विदेशी भाषा + दो देशी भाषा में से एक में पढाई होगी.