एसएससी भरने के लिए डॉक्यूमेंट स्कैन करना पड़ता है ?
उत्तर: जी हां, एसएससी फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उसका इमेज फॉरमेट बनाकर अपलोड करना पड़ता है। आल इन वन प्रिंटर से डॉक्यूमेंट स्कैन हो जाता है और इमेज फॉरमेट में सेव करने का विकल्प दिया रहता है।
अगर आपके पास डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए प्रिंटर नहीं है तो मोबाइल के कैमरा से फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं,कोई दिक्कत नहीं होगी। हां फोटो का साइज बदलने में परेशानी जरूर होती है लेकिन ऑनलाइन इमेज साइज कनवर्टर की सहायता से मोबाइल के कैमरे से लिये फ़ोटो को एसएससी वेबसाइट में मांगी गई उचित साइज में कन्वर्ट करके अपलोड कर सकते हैं।