. सीजीव्यापम को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की प्रक्रिया | सीजीव्यापम को दावा आपत्ति कैसे भेजें

सीजीव्यापम को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की प्रक्रिया |  सीजीव्यापम को दावा आपत्ति कैसे भेजें

सीजीव्यापम को दावा आपत्ति कैसे भेजें: किसी एंट्रेस अथवा भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी करने के बाद व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु अधिसूचना जारी करता है.


व्यापम के किसी परीक्षा के मॉडल प्रश्न व उत्तर पर वही व्यक्ति दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है जो सम्बंधित परीक्षा में भाग लिया है. इस दावा आपत्ति को एक निश्चित फॉर्मेट में भरकर व्यापम के ईमेल एड्रेस पर भेजा जाता है. 

दावा आपत्ति वाला ईमेल एड्रेस समय-समय पर बदला जाता है, अतः दावा आपत्ति से सम्बंधित दस्तावेज व्यापम के नोटिफिकेशन पर अंकित ईमेल एड्रेस पर भेजें.


सीजीव्यापम को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले व्यापम का वह नोटिफिकेशन का अवलोकन करें जिसमें दावा आपत्ति से सम्बंधित दिशा निर्देश दी गयी हो.
  • नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्मेट को प्रिंट करें अथवा सफेद पेपर पर वही फॉर्मेट तैयार करे लें तथा फॉर्मेट को भरें. 
  • नोटिफिकेशन में दिए मेल एड्रेस को नोट करें और उसी मेल एड्रेस पर दावा आपत्ति भेजने हेतु जीमेल/याहू एप्प खोलें.
  • ईमेल के सब्जेक्ट में अपने परीक्षा का नाम लिखे. उदाहरण के लिए, अगर आपने TET20 परीक्षा के किसी प्रश्न/उत्तर पर दावा आपत्ति कर रहे हैं तो ईमेल सब्जेक्ट में 'TET20' लिखें.
  • अब मुख्य बॉडी में भरे गए दावा आपत्ति वाले फॉर्मेट को अपलोड करें फिर सेंड बटन पर क्लिक कर दें.
  • आपका दावा आपत्ति cgvyapam को भेजा जा चुका है.
उपरोक्त लेख सीजीव्यापम को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की प्रक्रिया |  सीजीव्यापम को दावा आपत्ति कैसे भेजें


पिछला प्रश्न अगला प्रश्न