बीपीएम कौन सा पद है? | शाखा डाकपाल का पद | ब्रांच पोस्टमास्टर का पद
उत्तर: बीपीएम डाक विभाग के ग्रुप डी का पद है. बीपीएम का फुल फॉर्म ब्रांच पोस्टमास्टर होता है जिसे हिंदी में शाखा डाकपाल कहते हैं.
बीपीएम ग्रामीण डाक सेवक के श्रेणी में आते हैं, ये केंद्र सरकार के कर्मचारी में नहीं गिने जातें हैं और न ही उन्हें केन्द्रीय कर्मचारी के बराबर वेतन भत्ता दिया जाता है. ये मात्र डाक विभाग के बाह्य कर्मचारी हैं. वैसे तो बीपीएम की नियुक्ति संविदा पद के तौर पर होती है लेकिन ये रिटायर की उम्र होते तक एक ही पद व एक ही स्थान पर बने रहते हैं.