नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताएं व लाभ बताइए
उत्तर:
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताएं व लाभ
- ई-पाठ्यक्रम हेतु वर्चुअल लैब तैयार करने की व्यवस्था
- देश में उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग नियामक के बदले एक ही नियामक होगा जो उच्च शिक्षा आयोग कहलायेगा.
- मल्टी एंट्री व एग्जिट प्रणाली की व्यवस्था
- विद्यालयीन शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना
- स्कूल-कॉलेज की कक्षाओं में संकाय प्रणाली खत्म कर विद्यार्थियों को अपने पसंद के विषय चयन करने की व्यवस्था
- मातृभाषा को अधिक महत्त्व देना.