. यूपीएससी ऑप्शनल के लिए सबसे छोटा सब्जेक्ट

यूपीएससी ऑप्शनल के लिए सबसे छोटा सब्जेक्ट

सबसे पहली बात तो यह है कि कोई भी सब्जेक्ट छोटा या बड़ा नहीं होता, हाँ आसान और कठिन होता है बोल सकते हैं. अगर यूपीएससी के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने की बात है तो यह आपकी रूचि ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस तरह के विषय पसंद हैं और किस तरह के विषय कठिन या सरल लगते हैं.


आपको जो विषय सरल लगता है उनमें से कोई दो विषय यूपीएससी ऑप्शनल विषय के लिए चयन कर सकते हैं. वैसे अगर सम्पूर्ण विद्यार्थियों के कौशल बोधगम्यता का औसत की बात की जाये तो यूपीएससी ऑप्शनल के लिए सरल विषय राजनीति विज्ञान, भूगोल और समाजशास्त्र है यानि यूपीएससी ऑप्शनल के लिए सबसे छोटा सब्जेक्ट राजनीति विज्ञान, भूगोल और समाजशास्त्र है.

पिछला प्रश्न अगला प्रश्न