सीजीपीएससी में पूछे जाने वाले प्रश्न
सीजीपीएससी : सीजीपीएससी का पूरा नाम छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन होता है. सीजीपीएससी में पूछे जाने वाले प्रश्न यूपीएससी में पूछे जाने वाले प्रश्न की तुलना में थोड़े आसान होते हैं. चलिए देखते हैं सीजीपीएससी में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर.
प्रश्न-01) भारत में किसके द्वारा अंग्रेजी शिक्षा लागू की गई थी ?
- (A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
- (B) लॉर्ड कर्जन
- (C) लॉर्ड माउंटबेटन
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
प्रश्न-02) भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 23 जनवरी
- (B) 10 जनवरी
- (C) 04 जनवरी
- (D) 25 जनवरी
उत्तर: (D) 25 जनवरी
प्रश्न-03) पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
- (A) 14 अगस्त 1967
- (B) 20 नवम्बर 1951
- (C) 20 जुलाई 1951
- (D) 20 दिसंबर 1962
उत्तर: (C) 20 जुलाई 1951
प्रश्न-04) भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?
- (A) पुष्यमित्र
- (B) समुद्रगुप्त
- (C) कनिष्क
- (D) चन्द्रगुप्त मौर्य
उत्तर: (B) समुद्रगुप्त
प्रश्न-05) भारत के किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है ?
- (A) सोन नदी
- (B) नर्मदा नदी
- (C) कृष्णा नदी
- (D) गोदावरी नदी
उत्तर: (D) गोदावरी नदी
प्रश्न-06) लोनार झील भारत के किस राज्य में है ?
- (A) मेघालय
- (B) महाराष्ट्र
- (C) उत्तरप्रदेश
- (D) राजस्थान
उत्तर: (B) महाराष्ट्र
प्रश्न-07) नंदा देवी पर्वत चोटी भारत के किस राज्य में स्थित है ?
- (A) सिक्किम
- (B) लद्दाख
- (C) उत्तराखण्ड
- (D) नागालैंड
उत्तर: (C) उत्तराखण्ड
प्रश्न-08) इसमें से छत्तीसगढ़ राज्य में कलचुरियों की “प्रथम राजधानी” कौन सी थी ?
- [A] रायपुर
- [B] तुम्माण
- [C] रतनपुर
- [D] गिरौधपुर
उत्तर: [B] तुम्माण
प्रश्न-09) गंधेश्वर मंदिर कहाँ है?
- [A] धमतरी
- [B] दंतेवाड़ा
- [C] सिरपुर
- [D] बस्तर
उत्तर: [C] सिरपुर
उपरोक्त सीजीपीएससी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर हैं.