शाखा डाकपाल के रिटायरमेंट पर उसको कितना पैसा मिलता है?
उत्तर: शाखा डाकपाल के रिटायरमेंट पर उसको डेढ़ लाख रूपये (150000/-) मिलता है. हालाँकि कमलेशचंद्र समिति की रिपोर्ट में ग्रामीण डाक सेवकों (शाखा डाकपाल/ सहायक शाखा डाकपाल/ मेल पैकर/ मेल डिलीवर/अन्य) को रिटायरमेंट के समय पांच लाख रूपये देने का प्रस्ताव था जिसे सरकार द्वारा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है.